स्वर्ण से भी सुन्दर,
कश्मीर है प्यारा ।
बिना ताज कश्मीर के
पू र्ण नहीं हिंदुस्तान हमारा ।
खूबसूरती जिसकी,
देख रहा जहां सारा ।
वो मुल्क है हमारा,
वो कश्मीर है हमारा ।
जो चली वो आंधी थी,
ले उजडा किनारा।
दुश्मन के कुप्रभाव से,
सहमा रहा नजारा ।
घाहियों में हाहाकार मचा,
काप उठी थी धरा ।
यही बुरा वक्त था जब,
दुश्मन था भरा ।
दिन रात संघर्ष किया,
संग रहा देश सारा ।
अच्छी सी शुरआत कर,
ज्ञान केंद्र भंडार है,
इसे प्रकृति ने निखारा ।
हिंदुस्तान के ताज का,
कश्मीर है सितारा ।
Comments