top of page
Writer's pictureSoldier Stories Of Kashmir

तुम्हारे प्रहरी



जमीन के नीचे किसी कोने,

एक नया सफर खोजना

धूप की किरणों से विमुख

तुम में नया सवेरा देखना ।


धूल से पटे खप्पर को

जब बारिश की बूंदे भिगोयेगी

तुम देखना मेरी अनकही आंखों में

कई रातों की कहानियां मिलेंगी ।



और धूल-मिट्टी से सने कपड़े

जो तुम देखकर पिघलोगे

मेरी बढ़ी दाढ़ी और अनसुलझे बालो से

इस जीवन क्रम का उल्लेख करोगे ।






पर पता नहीं तुम्हे

सांसो की महत्ता यहाँ पर

आधी तेज होकर निकल जाती है

उन्ही अनकही कहानियों के सफर पर ।


कई किट-पतंगों के संग

नई मित्रता को पिरोये

बदलो सी गर्जना के बीच

यादों को कहानियों में पिरोये ।


पर तुम देखना वही

जो ठंडी तासीर दे मन को

तुम्हारे दिनों को व्यवस्थित रखने

अंधेरो में खड़े है तुम्हारे प्रहरी ।





28 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2 Post
bottom of page